✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कैमोर और विजयराघवगढ़ नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के निर्वाचन की तिथि घोषित
कटनी (31 जुलाई) – कैमोर एवं विजयराघवगढ़ नगर परिषदों में इस्तीफे के बाद रिक्त हुये अध्यक्ष पदों के निर्वाचन हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कैमोर एवं विजयराघवगढ़ नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के निर्वाचन की तिथि 8 अगस्त निर्धारित की गई है। अध्यक्ष पद का निर्वाचन इन नगर परिषदों के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने नगर परिषद कैमोर में निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई को बनाया गया है। वहीं नगर परिषद विजयराघवगढ़ के लिए पीठासीन अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति मुदित लटोरिया होंगी।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आदेश में संबंधित पीठासीन अधिकारियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में कैमोर और विजयराघवगढ़ नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी निर्वाचित पार्षदों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस और आदेश की प्रतियां तामील करने, पावती प्राप्त करने और संबंधित परिषद के नोटिस बोर्ड पर एक प्रति प्रदर्शित करने का निर्देश भी दिया गया है।