जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केला देवी करौली राजस्थान!
राजस्थान के जिले करौली में स्थित हिंडौन सिटी के एक गांव में नरेश गुर्जर की प्रेरणादायक कहानी तथा गरीब और कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए इंजीनियर से शिक्षक बने नरेश गुर्जर। अब तक 800 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे चुके हैं तथा नरेश। हिंडौन सिटी के गांव रींझवास के मूल निवासी हैं और इस कार्य में उनके साथ उनकी टीम के साथी भी इसी तरह से शिक्षा प्रदानकर रहे हैं कर रहे हैं और मेहनत अगले 4 वर्षों से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।