जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
राजस्थान के जिला करौली मैं स्थित यह है मामचारी गांव के श्मशान घाट की दुर्दशा, यह दुर्दशा पिछले कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है जिसकी कई बार ग्राम पंचायत को व कई बार जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी मामचारी शमशान घाट के लिए कोई रास्ता तैयार ही नहीं हूआ और जब गांव वाले। कोई भी शव को सर्दियों और बरसात के दिनों में शमशान तक पहुंचाने में बड़ी मस्कत करनी पड़ती है और पानी कीचड़ में होकर निकलना पड़ता है बीच में कई खेतों में तारबंदी हो रही है और,जिसके कारण भी शव ले जाने में बहुत परेशानी होती है। और जब शव को श्मशान घाट में जलाने के दौरान बरसात आ जाती है तो वहां पर कोई भी टीन सेड की व्यवस्था नहीं है सभी लोगों को बरसात बंद होने पर शव को जलाने का इंतजार करना पड़ता है। और इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की सबसे बड़ी समस्या श्मशान घाट है तथा शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि श्मशान घाट के बिगड़े हालातो को दुरुस्त कराने के लिए कोई भी आगे आने को तैयार नहीं है।