जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
*टाइम हो जाने पर भी स्कूल में लटका मिला ताला*
भोमा- बात की जाए भोमा विमलानगर स्कूल की तो वहा स्कूल खुलने का टाइम भगवान भरोसे स्कूल का टाइम हो जाने पर भी गेट में ताला लटका मिला स्कूल के जिम्मेदार लोग ओर स्कूल के बच्चे भी गेट के बाहर ही खड़े दिखाई दिए
स्कूल के बच्चों से जब हमने इस बात की जानकारी ली तो उनके दौरा बताया गया की कई बार टाइम हो जाने पर भी स्कूल के बाहर ही हमे खड़े होना पड़ता है स्कूल का गेट लगा मिलता है कभी कभी तो बारिश हो जाने पर हम भीग जाते है
आखिर कब तक स्कूल स्टॉप अपनी जिम्मेदारियों को समझ पाएंगे या फिर भगवान भरोसे ही स्कूल चलता रहेगा