प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश
*स्लग—- ग्राम पंचायत क्यूटी में सोखता गड्ढे के नाम पर फर्जीवाड़ा*
**डिंडोरी*— डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत क्यूटी मैं सरपंच सचिव के द्वारा, ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में लगातार फर्जीवाड़ा किया जा रहा है,एक ताजा मामला सोख्ता गड्ढा का प्रकाश में आया है, जहां सरपंच सचिव के द्वारा बिना निर्माण कार्य कराए ही सोखते गड्ढे के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए, राशि आहरित कर ली गई है! जबकि सोखते गड्ढे में जुड़ाई ना करते हुए, केवल बड़े बड़े बोल्डरों को भरकर खानापूर्ति कर दी गई है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारी ग्राम पंचायत क्यूटी मैं सरपंच सचिव के द्वारा रोड के किनारे- किनारे सोखता गड्ढों में शासन के नियमानुसार कार्य कराया गया है,अधिकारियों को दिखाने के लिए, जबकि बस्ती के अंदर जो सोखते गड्ढे बनाये गये है उनमें शासन के सारे नियमों को दरकिनार करते हुए,सोखते गड्ढे के चारों तरफ बिना जुड़ाई करवाएं ही, मात्र बोल्डर भर कर के निमार्ण कार्य कराया गया है, और फर्जी बिल बाउचर लगा कर के, राशि आहरित कर ली गई है, ऐसे ही ना जाने कितने निर्माण कार्यो में भारी भरकम फर्जीवाड़ा हुआ होगा, अगर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द जांच करा दी जाए, तो सच्चाई सभी के सामने आ सकती है!