पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
मालाखेड़ा में साइबर ठगों को बैंक खाते दिलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।
राजस्थान। अलवर SP सुधीर चौधरी ने बताया- साइबर ठगों को बैंक खाते दिलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार: अकाउंट से 4 करोड़ के लेन-देन का खुलासा, मालाखेड़ा से पकड़ा मामले में पांच आरोपी नरेश कुमार मीना (23) पुत्र बनवारी लाल मीना निवासी कलसाडा मालाखेडा, जगदेव मीना (25) पुत्र बल्लू राम निवासी निठारी थाना मालाखेडा, सतेंद्र सैनी पुत्र विश्राम लाल सैनी निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा थाना मालाखेडा, नीरज कुमार पुत्र विश्राम सैनी निवासी दल्ला की कोठी बरखेडा मालाखेडा, हितेश उर्फ गब्बर (25) पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी बरखेडा थाना मालाखेडा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ हितेश शर्मा, एएसआई राजेन्द्र, कॉन्स्टेबल रिंकूराम, राजेश, सुरेश यादव व बिन्टू शामिल रहे।