थाना नागल : पुलिस मुठभेड़ में गौकशी का आरोपी दबोचा, हथियार और औजार बरामद
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद एक वांछित गौकश बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना थाना नागल क्षेत्र के ग्राम पाण्डौली पुल के पास की है, जहां मंगलवार को पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कस्बा नागल की ओर से आ रही एक बिना नंबर की सीडी डाउन मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान नाजिम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम पाण्डौली थाना नागल, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, गौकशी में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, छुरी, रस्सी तथा बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, नाजिम के खिलाफ थाना नागल में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गौकशी, आर्म्स एक्ट तथा अन्य गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका साथी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया। फरार अभियुक्त की तलाश के लिए क्षेत्र में लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जिलेभर में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़