स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यंग तिरंगा क्लब द्वारा मिगलानी बिल्डिंग चौक पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
यंग तिरंगा क्लब पिछले 10 वर्षो से ये प्रोग्राम आयोजित कर रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त शिपू गिरी और मेयर साहब डॉक्टर अजय कुमार उपस्थित रहेंगे यंग तिरंगा क्लब के अध्यक्ष उसमान मलिक ने सभी नगरवासियो से अपील की है आप सब नगरवासी आये अपना प्यार दे और ध्वजा रोहण कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर यंग तिरंगा क्लब परिवार का हिस्सा बने स्वतंत्रता दिवस भारत का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार है, जो हर वर्ष 15 अगस्त को यंग तिरंगा सहारनपुर क्लब द्वारा बड़ी धूम धाम से मिगलानी बिल्डिंग चौक पर मनाया जाता है मनाया जाता है। यह दिन भारत की ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता की याद में मनाया जाता है, जब 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यंग तिरंगा क्लब के इस प्रोग्राम मे सहारनपुर की बड़ी बड़ी हस्तिया शामिल होने जा रही है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं
– दिनांक: 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार
– समय: सुबह 9:30 बजे
– स्थान: यंग तिरंगा क्लब,मिगलानी बिल्डिंग चौक सहारनपुर
– झंडा फहराने का कार्यक्रम
– देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
– स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि
– खाने का प्रबंध
– मीठा रूह अफजा वितरण
– स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू
आपकी उपस्थिति से हमें गौरव होगा!
आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएं और देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने का संकल्प लें।
आयोजक़ : यंग तिरंगा क्लब टीम
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़