स्थानीय जनता इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती का आयोजन किया गया
फोटो नंबर एक जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में एनसीसी भर्ती प्रतिक्रिया में भाग fcलेते विद्यार्थी।
बेहट सहारनपुर कस्बे के जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में एनसीसी विद्यार्थियों की भर्ती का आयोजन किया गया,प्रतिभागी विद्यार्थियों की ऊंचाई,एवं शारीरिक नाप तोल के साथ साथ पुशअप,सिटअप एवं दौड़ जैसे मापदंडों पर कैडेट्स को परखने के बाद उनकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
मंगलवार को स्थानीय जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों की एनसीसी के लिए भर्ती प्रतिक्रिया आरंभ की गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य एनसीसी मेजर डॉ सुभाष की देखरेख में विद्यार्थियों ने एनसीसी कैडर के लिए प्रतिभाग किया। एनसीसी की भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया कर्नल कुमार गौरव,कमान अधिकारी 86 यूपी बटालियन एनसीसी सहारनपुर के निर्देशन में आयोजित की गई। इसमें कक्षा 11 के विद्यार्थियों की भर्ती सीनियर डिवीजन हेतु की गई।
भर्ती को संपन्न कराने में बटालियन से आए सूबेदार मेजर नीरज सिंह,नायब सूबेदार गुरनाम सिंह, हवलदार सोमराज सिंह व हरप्रीत सिंह,जी.सी.आई. आयुषी राणा का विशेष सहयोग रहा। इसमें सर्व श्री अरुण कुमार गौतम वरिष्ठ प्रवक्ता,प्रदीप चौधरी पी टी आई आदि शिक्षक भी मौजूद रह
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़