जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है – संत बाबा दलवारा सिंह
फतेहगढ़ साहिब(अजय कुमार)
जरूरतमंदों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। ये विचार संत बाबा दलवारा सिंह रोहिसर साहिब, फतेहगढ़ साहिब ने पीजीआई चंडीगढ़ में संगत के सहयोग से आयोजित किए जा रहे लंगरों को रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जत्थेदार जगजीत सिंह संत आश्रम गुरुद्वारा कृपासर साहिब, फतेहगढ़ साहिब द्वारा संगत के सहयोग से हर महीने अमर शहीद धन धन बाबा जोरावर सिंह, धन धन बाबा फतेह सिंह और पूजनीक माता गुजर कौर के पवित्र शहीदी स्थल गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और पीजीआई चंडीगढ़ में लंगर की सेवा की जाती है। इस मौके पर एडवोकेट सुखविंदर सिंह सुखी, समाज सेवी चंडीगढ़ सुमित गुप्ता, हरबंस सिंह खरड़, राकेश कुमार खरड़, भाई जगतार सिंह जी, भाई मनवीर सिंह, भाई जसवन्त सिंह, सुखवीर सिंह होशियारपुर, मंगल सिंह होशियारपुर, प्रिंस होशियारपुर, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, भूपिंदर सिंह, सेवादार संदीप सिंह और अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन: संत बाबा दलवाड़ा सिंह रोहिसर साहिब और लंगर परोसते अन्य।