पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
भीलवाड़ शहर से गंगापुर रोड पर स्थित मुजरास टोल पर अजमेर डिस्कॉम के लाइनमैन से टोल टैक्स वसूला तो लाइनमैन ने टोल बूथ की बिजली ही काट दी। मुजरास लाइनमैन गोपाल विश्नोई ने मुजरास टोल नाके पर टोल देने के लिए मना कर दिया और कहा कि हमारी इतनी तो चलनी ही चाहिए। उसके वहां से जाने लेकिन थोड़ी देर बाद उसके पास 100 रुपए का टोल कटने का मैसेज आ गया। इससे नाराज होकर लाइनमैन ने सुबह 9 बजे बिजली बंद करवा दी। सूचना पर पहुंचे एईएन ने शाम 6 बजे बिजली सप्लाई चालू करवाई व लाइनमैन को फटकार लगाई।