कस्बे में भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, जगह जगह हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में नवमी पर भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान राधा कृष्ण एवं अन्य झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की पालकी की शोभा यात्रा निकाली गई। जो आकर्षण का केंद्र रही। कस्बे में जगह जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए यहां मटकी फोड़ कार्यक्रम की शुरुआत पुराना कपड़ा बाजार अंसारी मोहल्ले से होती हैं इसके बाद सीको वाली गली मुख्य मार्ग पर होते हुए जगह जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बे में माखन मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में झांकियां आकर्षक केन्द्र रही। शोभायात्रा का सनातन वैश्य महासभा के पदाधिकारीयों ने पूजन कर शुभारंभ किया। शोभायात्रा जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास प्रकाशी लाला के शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार में घूमती हुई लोधी नगर चौराहा होते हुए भिटौरा स्टेशन से होकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, राजकपूर गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, अमित गोयल, सतीश चच्चा, सीपू लाला आदि तमाम लोग मौजूद रहे सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह, चौकी प्रभारी अनूप सिंह आदि दल बल के साथ मुस्तैद रहे।
प्रवन पाण्डेय
Indian Tv News
जिला संवाददाता बरेली