स्व.आहूजा का जाना बैतूल की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति: अटल सेना
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। विगत दिनों भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद सुभाष आहूजा का निधन हो गया। अटल सेना द्वारा स्व.सुभाष आहूजा को राजेंद्र वार्ड चुन्नीढ़ाना राजेन्द्र वार्ड के हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। इस मौके पर संगठन के प्रांत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने कहा कि श्री आहूजा गरीबों के नेता, सभी के दुख दर्द बांटने वाले सबके साथ मधुरता से मिलने वाले व्यक्ति थे और सभी की सहायता के लिए सहज रूप से सबके लिए उपलब्ध रहते थे। श्री चौहान ने स्व.आहूजा के साथ अपने स्मरण को याद करते हुए बताया कि 1980 में मुंबई अधिवेशन में सुभाष आहूजा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल से भी मुलाकात हुई थी। केन्डु बाबा ने कहा कि श्री आहूजा ने कभी किसी भी विपक्षी राजनेता पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की और हमेशा संयम बरता वह एक कुशल वक्ता थे। कार्यक्रम में उपस्थित ज्योति राठौड़, सुनीता राठौर, कृष्णा नामदेव, पूनम साहू, सुषमा साहू, मीणा धुर्वे, आशा चंदेल, सोहनलाल राठौर, राजेश ग्रोवर, ममता बाई, जमुना सिहोरा, दुर्गा मालवी, मुन्ना प्रधान, बंटी धुर्वे, पूर्व पार्षद अनिल जैन आदि थे।