✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी में गणेश उत्सव की धूम गणेश चतुर्थी पर घर-घर में विराजेंगे भगवान श्री गजानन गणेश
भगवान गणेश के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर
कटनी जिले//में आज घर-घर पंडालों में बिराजेंगे भगवान गणेश उत्सव की पूरे जोर से चल रही तैयारी शहर से लेकर ग्रामीण तक गणेश उत्सव की अच्छा खासा उत्सव देखने को मिल रहा है, स्थानीय और बाहर से आए मूर्तिकार बिराजने वाली बड़ी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं बाजारों में छोटी-छोटी प्रतिमाएं भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है शहर की गणेश उत्सव समितियां चौराहे पर भव्य पंडाल और सजावट कर रहे हैं विघ्न विनाशक गणेश मंदिर सिविल लाइन में सबसे बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है जहां 10 दिनों तक भक्तों का मेला लगेगा इसी तरह शहर के विभिन्न स्थानों पर जालपा मंदिर आजाद चौक गांधीगंज माधव नगर संजय नगर एनकेजे कुठला के अलावा कटनी जिले के और भी जगह पर बरही बहोरीबंद सलीमनाबाद रीठी और विजयराघवगढ़ में समितियों ने सजावट और लाइटिंग का काम तेज कर दिया है आज गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना के साथ ही दस दिवसीय अवसर का शुभ आरंभ होगा और अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त जन बड़े ही धूमधाम से भगवान गणेश की विदा करेंगे।।