सारे देश मे गणेश चतुर्थी की धूम दिल्ली
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पूरे देश में धूमधाम का माहौल है। जगह-जगह पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएँ स्थापित की गईं और घर-घर में श्रद्धालु भक्तों ने विधिविधान के साथ बप्पा का स्वागत किया। भजन, कीर्तन और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने गणेश जी से परिवार की सुख-समृद्धि और देश की उन्नति की कामना की। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गलियां गूंज उठीं।
अरविन्द प्रभाकर, दिल्ली