दलजीत सिंह चौहान ब्यूरो चीफ Indian Tv News
बिना परमिट गाड़ी को स्कूल में चला रहे हैं स्कूल संचालक, जिसके वजह से आए दिन हो रही है दुर्घटना।
जलालाबाद गाजीपुर: चंद पैसों के लिए, भारत के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के साथ की जा रही है लापरवाही।
बिना DL की जांच किसी किए स्कूल संचालक किसी को भी दे दे रहे हैं स्कूल गाड़ी, और कुछ गाड़ियां तो ऐसी भी हैं कि जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है।
पुलिस प्रशासन भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
ऐसी ही एक खबर आज गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर – जलालाबाद से रेडियंस चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की आई है, एक पुरानी जिप से बच्चों को लाया जा रहा था और ड्राइवर की जल्दबाजी के वजह से, पुरानी गाड़ी खेत में पलट गई, मौके पर खेत में काम कर रहे किसानों द्वारा और पास के गांव के लोगों द्वारा सही सलामत बच्चों को बाहर निकाला गया, जिस भी बच्चों को थोड़ा बहुत चोट आई थी उन्हें गांव के ही लोग दवा के लिए लेकर गए।
बच्चों को ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है, सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
मैं दलजीत सिंह चौहान ब्यूरो चीफ Indian Tv News पुलिस प्रशासन और पुलिस अधीक्षक महोदय जी से बस इतना ही कहूंगा कि श्रीमान जी, कुछ ऐसा कीजिए कि भारत के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो।
आप जांच करवाइए, जिसके अंदर कमी मिल रही है उस पर एक्शन लीजिए।
सिर्फ एक ही दिन स्कूल गाड़ियों की चेकिंग कीजिए, जितने लोग गलत करने वाले हैं सब लोग सही हो जाएंगे।