*जनपद फतेहपुर/उत्तर प्रदेश*।।
*आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जनपद के समस्त तहसील स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर कार्यरत समस्त पी0एल0बी0 की बैठक आहूत की गई*।।:-
*फतेहपुर*।।:-
सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में अशोक कुमार तृतीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए ।
आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जनपद के समस्त तहसील स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर कार्यरत समस्त पी0एल0बी0 गणों की बैठक आहूत की गई ।
बैठक में श्रीमती रीता देवी ,श्रीमती तबस्सुम खागा तहसील की पीएलबी व बिंदकी तहसील के पीएलबी रामकृष्ण व लोकनाथ पांडेय उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील सदर फतेहपुर व मुख्यालय स्तर पर कार्यरत पी0एल0वी0 शैलेंद्र कुमार तिवारी ,दिनेश कुमार श्रीवास्तव, शिव सिंह ,मोहम्मद राशिद कुरैशी, रवि कुमार ,बालकरन, महेंद्र कुमार,रुपेश कुमार, राजेश,अवधेश कुमार, अजमेर सिंह यादव, वारिद मिश्रा ,उमेश सिंह भदौरिया एवं अनीतअग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक मनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप रूपरेखा के अनुसार पीएलबी गणों को गांव-गांव में सभी लोगों को डोर टू डोर जाकर विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसील स्तर व ग्राम स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2021 से प्रभात फेरी के साथ प्रारंभ होगा एवं यह आयोजन 14.11. 2021 तक चलेगा। इस संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु समस्त तहसील के तहसीलदारो के साथ समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए लिए प्रेरित किया गया ।।:-
*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज*
*जनपद फतेहपुर*।।:-