नाबालिको ने बनाया चुटिया गैंग,पुलिस तलाश में जुटी
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। इलाके के चार नाबालिक किशोरों ने अवैध असलाह हाथ में लेकर फोटो खींचकर चुटिया गैंग बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की है।इस बाबत पुलिस जांच कर रही है।यह सभी रामगंगा किनारे मौजूद एक गांव के बताए जाते है।
जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव के चार किशोर ने फिल्मी अंदाज में अवैध असलाह लेकर डाकुओं वाली वेशभूषा बनाकर जंगल में जाकर फोटो खींचकर दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए है। इसमें सभी किशोर अवैध असलाह लहराते हुए जंगल में घूमते नजर आ रहे है।फोटो वायरल करते हुए उन्होंने अपने गैंग को चुटिया गैंग का नाम दिया है। यह सभी रामगंगा किनारे मौजूद एक चर्चित गांव के बताए जाते है। दबी आवाज में कुछ ग्रामीणों ने बताया इनका जंगल में बहुत आतंक है। यह चारों रात के समय अवैध असलहा लेकर जंगल में घूमते है।खेतों पर रखवाली करने वाले लोगों को सताते भी है। जंगल में इनका आतंक बताया जाता है। इनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के संज्ञान में भी मामला आ गया है। दोपहर के बाद पुलिस ने इनकी तलाश भी की है। फिलहाल पुलिस इन्हें अपने पास नहीं बता रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया पोस्ट देखकर जांच करने के बाद इनकी तलाश की जा रही है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली