श्री विजयनगर. से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिह राठौड़ बाजार में व्यवस्थाओं का सुधार करने व यातायात सुचारू करने के लिए बैठक
श्रीविजयनगर,

यातायात व्यवस्थाओं में सुधार करने को लेकर पुलिस थाने में डीवाईएसपी विक्की नागपाल के नेतृत्व में मंडीवासियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद अधिकारियों ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के साथ बाजार का निरीक्षण किया।बैठक में एसडीएम प्रियंका बिश्नोई ने व्यवस्था सुधार के लिए मंडीवासियों और ग्राम क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के विचार जाने। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों की ओर से पूर्व की भांति शहर में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की भी मांग की गई। लोगों ने मुख्य रूप से सवारी बसों के बस स्टैंण्ड पर नहीं जाकर मुख्य सड़क पर सवारियां उतारने यातायात व्यवस्था में मुख्य सड़क पर बाधा उत्तपन होने के साथ ही कई बसों का संचालन मंडी के अंदर से होने, मिस्त्री मार्केट में वाहनों की मरम्मत के दौरान बेतरतीब ढ़ग से खड़े करने, रेहड़ी संचालकों के द्वारा यातायात व्यवस्था में बाधा पैदा करने, कई बिल्डिंग मैटेरियल सामग्री विक्रेताओं के द्वारा बजरी, ग्रीट आदि से सड़क को अवरूध करने की शिकायतें की।