प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश………………
स्लग——*आखिरकार कब होगी वसूली और कब होगी कार्यवाही?

एंकर—– आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी इन दिनों बना हुआ है, भ्रष्टाचार का गढ़ आए दिन नए-नए भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं ,लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल जांच प्रतिवेदन बनाकर दवा दिया जाता है, फाइलों में और भ्रष्टाचारियों की हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं, एक ऐसा ही मामला डिंडोरी जिले की जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत जले गांव का आया है , जहां सरपंच श्रीमती शांति बाई नेताम से मध्य प्रदेश पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के अंतर्गत धारा 92 के अंतर्गत 1933307.50/-पैसे की बसूली प्रस्तावित है, एवं सचिव वर्तमान मिथिलेश मरावी से581650/- तथा पूर्व सचिव धन्नू सिंह परस्ते से1351657.50/- रुपए की वसूली की जाना प्रस्तावित है, ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के अंतर्गत धारा 40 की कार्यवाही सरपंच/ ग्राम प्रधान श्रीमती शांति बाई नेताम के ऊपर प्रस्तावित है, तथा दोनों सचिवों के ऊपर मध्यप्रदेश पंचायत राज अनुशासन एवं अपील अधिनियम 1999 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रस्तावित है, जांच 5/9/ 2020 एवं 14 /9 /2020 को किया गया था ,लेकिन आज दिनांक तक ना तो प्रस्तावित राशि की वसूली की गई है, और ना ही सचिवों के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है, ऐसा नहीं है ,कि इसमें केवल ग्राम पंचायत स्तर की कर्मचारी शामिल है, इतना बढ़ा घोटाला में जनपद स्तर के अधिकारी भी शामिल है, इसीलिए जांच प्रतिवेदन को दवा लिया गया है, क्योंकि जनपद में वैठे कमीशन खोर नुमाइंदों को इस बात का डर है, कि अगर कहीं सरपंच और सचिव हमारी भी पोल खोल दिए तो हमें कौन बचाएगा, ग्रामीणों के अंदर आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न की गई थी ,जिसमें जिले से आए अधिकारियों के द्वारा समझाइश के बाद चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अभी भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, लोग बहुत गुस्से में है, अगर अभी भी प्रशासन नहीं जागता है, तो ग्रामीणों का कहना है, कि उग्र आंदोलन किया जाएगा’ जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी!