इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी,करौली, राजस्थान
राजस्थान के जिला करौली में सोमवार को कलेक्टर साहब की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर ने हाल की बरसात से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए कडे निर्देश दिए और उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलियाओं और अन्य संरचनाओं की मरम्मत तुरंत शुरू करने को कहा तथा कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी एवं बिजली और पानी की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। और उन्होंने चेतावनी दी कि इन मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। और मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर समय से निस्तारण पर जोर दिया गया एवं कलेक्टर ने सभी विभागों को शिकायतें लंबित लंबे समय तक नहीं रखने की चेतावनी दी। और उन्होंने आमजन से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के नर्देंश दिए,जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके।बैठक में एडीएम हेमराज परिडवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर भी चर्चा की गई।