कौशिक नाग- कोलकाता निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से सोमवार को दिल्ली में मैराथन पूछताछ की. मिमी चक्रवर्ती को गेमिंग ऐप से संबंधित दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए इडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया था. सोमवार को लगातार नौ घंटे बीत जाने के बावजूद उनसे पूछताछ जारी थी.
गौरतलब है कि सट्टेबाजी ऐप मामले में उर्वशी रौतेला और अभिनेता अंकुश हाजरा को भी तलब किया गया है. अभिनेता अंकुश हाजरा को भी इडी ने समन भेजा है. सूत्रों ने बताया कि मिमी चक्रवर्ती से पूछा गया कि सट्टेबाजी ऐप का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कितने रुपये उन्हें दिये गये थे. यह जानते हुए भी कि यह अवैध है, आप इस ब्रांड से जुड़ने के लिए राजी क्यों हुईं. आपने इस ऐप के ब्रांड का प्रचार क्यों किया? बताया जा रहा है कि मंगलवार 16 सितंबर को उर्वशी रौतेला को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनके साथ अंकुश का भी बयान लिया जायेगा.
इडी अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि गेमिंग ऐप मामले में इन कलाकारों को कितने रुपये दिये गये थे.