रिपोर्टर नरेश जाटव केलादेवी/मांची
करौली जिले में स्थित गांव माची जाटव बस्ती के लोग 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर है। दूर घाटी के नीचे झरनों से दूसित पानी पीने के लिए लाया जा रहा है जिससे जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकी जल जीवन मिशन के तहत गाँव में पानी की पाइप लाइन 2 साल पहले से ही डाली जा चुकी है लेकिन गांव के लोगों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण,
पानी की टंकी पंचना पुल के पास वीरवास गाँव में बनाई जाना है। और जाटव बस्ती मांची की विरबास गाँव में बनाई गई पानी की टंकी से गांव की ऊँचाई बहुत ज़्यादा होने के कारण जाटव बस्ती मांची के लोगो को पानी नहीं पाहुंच पा रहा है। एवं जल जीवन मिशन योजना में पानी के लिए गांव बस्ती के लोग तरस रहे है। और जल जीवन मिशन योजना का लाभ जाटव बस्ती मांची के लोगों को नहीं मिल रहा है। जिसके कारण गांव में अनेकों प्रकार की बिमारियां हो रही हैं जैसे उल्टी दस्त बुखार सर दर्द पेट दर्द खांसी जुखाम प्लैट्स कम होना आदि बिमारियां से जूझ रहे हैं और जिला प्रशासन को जाटव बस्ती के लोगों ने कई बार पानी की समस्या के लिए कई बार अवगत करवाया दिया गया है इसके बावजुद भी गांव माची के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।समस्त जाटव बस्ती माची के आम लोगों द्वारा प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।