कसरावद तहसील ग्राम खमलाय
कसरावद// खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम खमलाय में, बुधवार की रात करीब 3:30 बजे नजीर शाह की पत्नी, बच्चों के साथ सो रही थी तभी रात 3:30 बजे आबिदा बाई, नजीर की पत्नी को, सांप ने कमर में काटा वैसे चिल्लाई, पति ने देखा सांप का बच्चा है, उसको तुरंत मार दिया और आनन फानन में गाड़ी से कसरावद हॉस्पिटल लेकर आए यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर, खरगोन रेफर किया। वहां डॉक्टरों ने, चेक किया तो मृत घोषित कर दिया । तभी यह लोग , शव को लेकर, घर पहुंच गए। उस दौरान फिर पुलिस का फोन आया उसका पीएम करना है , परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। खामखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
INDIN TV NEWS खरगोन जिला से राजा गोखले ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट