दुद्धी, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में आगामी त्योहारों व कानून-व्यवस्था की दृष्टि से गुरुवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
क्षेत्राधिकारी ने तहसील तिराहे से लेकर कस्बे के विभिन्न मार्गों गलियों तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सेवा के लिए तत्पर है। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
गश्त में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी स्वतंत्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्यामजी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि आने वाले पर्वों के दौरान कस्बे में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए लगातार निगरानी, गश्त और चौकसी जारी रहेगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह