नरेश सोनी इंडियन टीवी नेशनल न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी: हजारीबाग में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग: झारखंड पुलिस को 23 सितंबर 2025 की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर कटकमदाग थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और 35,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
ऐसे पकड़े गए अपराधी
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कटकमदाग थाना प्रभारी और सशस्त्र बल ने महुडर, विष्णुपुरी रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखे। पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो बाइक सवार तीन अपराधियों को दबोच लिया, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
बरामदगी और पहचान
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मनीष राणा, दीपक कुमार गुप्ता और अमन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में इन सभी ने लूट की योजना स्वीकार की। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, एक अपाचे बाइक और 35,000 रुपये नकद बरामद किए गए। अपराधियों ने बताया कि वे खीरगाँव पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। फरार हुए चौथे अपराधी का नाम अविनाश कुमार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इस सफल ऑपरेशन में पेलावल अंचल, कटकमदाग, बड़ा बाजार, लोहसिंघना और कोर्रा थाने की टीम शामिल थी।