ज़ाकिर ज़ंकार, आहवा (ता. 2/10/25) डांग जिले के आहवा में भारत के वीर जवानों की शहादत की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जो शहीद स्मारक बनाया गया था, उसकी मौजूदा हालत देखकर ऐसा लगता है मानो यह वीर जवानों का स्मारक नहीं बल्कि पास में बन रही लाइब्रेरी के ठेकेदार का माल रखने का गोदाम हो।
इतना ही नहीं, लाइब्रेरी के निर्माण का गंदा पानी भी वहीं फेंका जा रहा है। क्या ठेकेदार को शहीद स्मारक के सम्मान का महत्व नहीं पता, या फिर जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है?
आहवा के नागरिक इस तरह शहीद स्मारक के हो रहे अपमान को लेकर डांग के माननीय कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर इस कृत्य को रोकने और सफाई करवाने के लिए कड़ी आपत्ति दर्ज कराने पर चर्चा कर रहे हैं।