अनुपगढ श्रीगंगानगर देवीलाल सार स्वत
श्रीगंगानगर के आगार के सेवारत एवं सेवा निवृत्त कर्म चारों ने सरकार को जगाया
ढोल बजाओ सरकार जगाओ के नारे लगाये
श्रीगंगानगर आगार के सेवा रत एवं सेवा निवृत्त कर्म चारों के संयुक्त मोर्चे के चल रहे आंदोलन के 9 वें चरण में आज 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ढोल बजाओ सरकार जगाओ के नारे के साथ ढोल बजाया, वह ढोल बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया, अगर सरकार अभी भी नहीं जागी तो आगे 10 वें चरण में 25 व 26 अक्टूबर को दिन रात के धरने देकर और इसी कड़ी में 27 तारीख को चक्का जामा हड़ताल पर जाने को मजबूर है,
आज के प्रदर्शन में एटक से हरिकृष्ण यादव, गुरु प्रित सिंह, सुखवीर सिंह, मुरारीलाल, जयदेव, नारायण दास, विजय सिंह धरना प्रदर्शन में सामिल रहे।