क्षेत्र का विकास करना सबसे बड़ी प्राथमिकता: योगेश पुंडीर
–ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने गांव मिरगपुर पंजूवाला में किया नाले का उद्घाटन
बेहट। ब्लॉक मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव मिरगपुर पांजूवाला में क्षेत्र पंचायत निधि के तहत बनाए गए नाले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया और गांव में कराए गए विकास कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया गया।
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख राखी पुंडीर के प्रतिनिधि योगेश पुंडीर द्वारा ब्लॉक मुजफ्फराबाद क्षेत्र के गांव मिरगपुर पांजूवाला में क्षेत्र पंचायत निधि के तहत बनाए गए नाले का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए योगेश पुंडीर ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वह बिना किसी भेदभाव के सभी गांवों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम कर रहे है। जिसमें आवास योजना, अमृत सरोवर, सीसी निर्माण, नाला निर्माण, पुलिया निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी गल्ले की दुकान आदि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। ग्राम प्रधान नेहा चौहान के प्रतिनिधि एवं सहकारी समिति जसमोर के अध्यक्ष बंटू राणा ने कहा कि गांव के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत रहते हैं। जिसके लिए उन्हें ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ है जिसके वह आभारी है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री सुशील कांबोज , ठाठ सिंह, दुष्यंत पुंडीर, काका राणा, जितेंद्र, दिलीप कुमार, प्रियंकू कुमार, रीनू कुमार, मा. अरविंद, अमरीश, पूर्व बीडीसी सोपाल, बीडीसी ऋषिपाल आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। भवानी सैनी
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़