थाना बडगांव मिशन शक्ति टीम की सराहनीय कार्यवाही
मात्र 48 घंटे में लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिवार से मिलवाया
सहारनपुर । थाना बडगांव पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता का एक और उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है। मिशन शक्ति फेज़-5.0 और ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बडगांव पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर लापता युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिवार से मिलवाया, जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुलशन पत्नी विशाल, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना बडगांव ने अपने पति विशाल (उम्र 22 वर्ष) के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पति दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को बिना बताए घर से निकल गए थे और वापस नहीं लौटे। सूचना पर तत्काल प्रभाव से गुमशुदगी रपट संख्या 028 समय 13:50 बजे दर्ज की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में थाना बडगांव की मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा युवक की तलाश शुरू की। टीम ने आधुनिक तकनीकी साधनों और मानवीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए, दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को युवक विशाल को सकुशल बरामद कर उसकी पत्नी गुलशन से मिलवाया।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा, उप निरीक्षक सतीश चन्द, महिला उप निरीक्षक दीक्षा, हेड कांस्टेबल मोहम्मद आबिद (594), महिला कांस्टेबल संगीता (79) शामिल रहे ।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़