दुद्धी सोनभद्र।भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी प्रशासन ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को किसी भी दशा में 10 अक्टूबर 2025 तक अपना प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्र या छात्रा को प्रवेश का अवसर नहीं दिया जाएगा।
प्राचार्य ने छात्रों से समय पर शुल्क जमा करने की अपील करते हुए बताया कि यह कदम शैक्षणिक सत्र की नियमित एवं सुचारू शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि देर करने पर छात्रों को शैक्षिक हानि उठानी पड़ सकती है, इसलिए सभी को तय समय सीमा का पालन करना चाहिए।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह