दुद्धी सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहा एवं रजखड़ घाटी के जंगलों से हाल के दिनों में मिले दो शवों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पहली घटना में 24 सितंबर की सुबह जंगल से करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। युवती के चेहरे पर गोली और खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने पहचान के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किए और सोशल मीडिया की मदद से शव की पहचान हो गई।
वहीं दूसरी घटना में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजखड़ घाटी के जंगल से एक युवक का मानव कंकाल मिलने के बाद रहस्य और गहरा गया। जांच में पता चला कि दोनों वारदातें आपस में जुड़ी हुई थीं और एक ही साजिश का हिस्सा थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक और युवती दोनों बिहार के पटना के रहने वाले थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे। कुछ महीने पहले युवक युवती को लेकर गुजरात चला गया था, लेकिन उनका यह संबंध परिवार को मंजूर नहीं था।
कहानी में नाटकीय मोड़ तब आया जब युवती के भाई ने दोनों को घर लौटने का झांसा देकर मिर्जापुर बुलाया। उसने भरोसा दिलाया कि अब शादी में कोई अड़चन नहीं होगी। लेकिन, यह झांसा दरअसल एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर (विंध्याचल) से दोनों को एक वाहन में बैठाकर सोनभद्र लाया गया।इस दौरान रास्ते में बरकछा मोड़ के पास एक और युवक गाड़ी में सवार हुआ और थोड़ी दूरी आगे बढ़ते ही हाथीनाला के जंगल के पास दोनों पर गोलियां बरसा दी गईं। युवती का शव हाथीनाला के जंगल में फेंक दिया गया, जबकि युवक के शव को दुद्धी थाना क्षेत्र के रजखड़ जंगल में ठिकाने लगाया गया।
उधर, युवक के भांजे ने गुजरात में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनभद्र में अज्ञात शव मिलने और मोबाइल लोकेशन की जांच के बाद पुलिस को पूरे घटनाक्रम की कड़ियां एक साथ जुड़ गईं। एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ हत्या नहीं बल्कि रिश्तों में विश्वास के टूटने और साजिश के भयावह रूप की मिसाल है। प्यार, परिवार और समाज की खींचतान के बीच यह प्रेमकथा सोनभद्र के जंगलों में मौत की कहानी बनकर रह गई, जो यह दर्दनाक सवाल छोड़ जाती है कि आखिर नफरत और झूठी साजिशों के दौर में प्रेम कब सुरक्षित रहेगा?
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह