गौ सेवा समिति के नेतृत्व में गौ पूजन के साथ मनाई गई पूर्णिमा
वर्ष की प्रत्येक पूर्णिमा और माह में शहरवासियों की खुशहाली के लिए की जाती है पूजा-अर्चना-भूषण सूद
अमलोह(अजय कुमार) 
गौ सेवा समिति अमलोह द्वारा श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में समिति अध्यक्ष भूषण सूद के नेतृत्व में पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला और उनकी धर्मपत्नी शशि बाला ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम चंद सरमा, अध्यक्ष भूषण सूद, मंजू सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर, महासचिव मास्टर राजेस कुमार, सुरेश लुटावा, मानव भलाई मंच के अध्यक्ष मास्टर मनोहर लाल वर्मा, श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, राजेश धीर, सह सचिव सुंदर लाल झट्टा, स्वर्णजीत सिंह,गुरु दत्त शास्त्री जी, दिनेश गोयल, डॉ. मंजीत सिंह, पप्पी तग्गर, एडवोकेट मेला राम, जुगल गोयल, अशोक गुप्ता मुक्तसर वाले, रविंदर वाले कुमार, मधु छिब्बा, मोहित छिब्बा, परषोतम शुक्ला, जगदीप शुक्ला, बलजिंदर शुक्ला, रितु शुक्ला, कियांश सूद और गिन्नी सूद आदि मौजूद रहे। बाद में फल, खीर, समोसा आदि का लंगर भी लगाया गया। अध्यक्ष भूषण सूद एवं संरक्षक प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा एवं प्रत्येक माह की प्रथम तिथि को नगर की खुशहाली के लिए गौ पूजन का आयोजन किया जाता है, जिसमें कोई भी गौभक्त शामिल हो सकता है अथवा स्वयं भी पूजन समारोह का आयोजन कर सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। समाजसेवी डॉ. रघबीर शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक सेवा कार्यों की सराहना की।
फोटो कैप्शन: डॉ. रघबीर शुक्ला, शशि बाला एवं समिति पदाधिकारी गौ पूजन करते हुए।