अवैध पशु कटान पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मामले को दबाने के प्रयास तेज
कुतुबशेर थाना क्षेत्र के मेला कॉलोनी में छापा, कई लोगों पर आरोप
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कामेला कॉलोनी में अवैध रूप से चल रहे पशु कटान के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से अवैध पशु कटान की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। इस पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की, तो अवैध पशु कटान से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई को रोकने के लिए कुछ प्रभावशाली लोग पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। चर्चा है कि कुछ लोग इस पूरे मामले को दबाने और निस्तारित कराने के लिए “सेटिंग” के प्रयास में जुटे हुए हैं, ताकि कार्रवाई को आगे न बढ़ाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि कामेला कॉलोनी में यह अवैध कार्य लंबे समय से चल रहा था, जिसकी शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन अब जाकर पुलिस ने ठोस कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी स्तर पर भी इस प्रकरण की जानकारी दी गई है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़