दीपावली पर पूजन में इस्तेमाल होने वाले जहरीले रंग-बिरंगे पताशे फैक्ट्री पर फूड विभाग की छापेमारी
सहारनपुर-के 62 फूटा रोड पर घर के अंदर चल रही दीपावली पर पतासे बानने वाली फैक्ट्री पर फूड विभाग की टीम ने की छापे मारी दीपावली के पूजन मे शुभ माने जाने वाले और इस्तमाल होने वाले रंग बिरगे पताशो को बनाकर नाली के ऊपर काटो में भरकर रख गए, फूड विभाग की टीम ने सैंपल भरने की कार्रवाई में जुटे फ़ूड अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी दीपावली के पूजन में पतासे खिलौने इस्तेमाल होते हैं उसमें जो रंग मिलाया जाता है जहरीला रंग होता है जो कैंसर से लीवर फेफड़ों को हानि पहुँचता हैं इंसान के लिए रंग खतरनाक होते उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़