अलीगंज तहसील के ग्राम परधनापुर में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर लगभग 150 से 200 साल पुराना है और इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है।
ग्रामीणों के अनुसार, पहले इस मंदिर में मेला लगता था। मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की ढाई-ढाई फीट ऊंची मूर्तियां भी चोरी हो चुकी हैं। इस मंदिर की स्थानीय लोगों में काफी मान्यता है।
मंदिर की देखभाल कर रहे अखिलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रधान प्रतिनिधि राहुल राठौर से सौंदर्यीकरण के लिए संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने सरकार से इस प्राचीन शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने का निवेदन किया है, ताकि यह पुनः पूरी तरह से संचालित हो सके। इस दौरान विनीत तिवारी, अजय तिवारी और अखिलेश तिवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।