थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा आज दबिश के दौरान दो वारंटी अभियुक्तों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम, 01ईनाम पुत्र जफर कुरैशी, निवासी कैलाश विहार, थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर 02. अहसान पुत्र जफर, निवासी कैलाश विहार, थाना कोतवाली देहात, जनपद सहारनपुर, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम उपनिरिक्षक भीमप्रकाश, थाना कोतवाली देहात 02 कांस्टेबल जयकुमार (1487), थाना कोतवाली देहात 03. कांस्टेबल अनुज कुमार (1716), थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर रहे।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़