पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
आरोपी गणपत गुर्जर ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की
डीडवाना : व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड के आरोपी ने की भागने की कोशिश
पीसी रिमांड पर चल रहे मुख्य आरोपी गणपत गुर्जर ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की
आज मौका तस्दीक के दौरान किया भागने का प्रयास
गनपत को मौका तस्दीक कराने उस जगह लेकर गई थी पुलिस, जहां वारदात के बाद आरोपितों ने मोबाइल और अन्य साक्ष्य फेंके थे
तभी आरोपी ने अचानक पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की,
लेकिन पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया,
भागते समय गिरकर घायल हो गया आरोपी गणपत,
जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही कर लिया काबू,
आरोपी को लेकर कुचामन के जिला अस्पताल पहुंची पुलिस,
जहां जारी है आरोपी का उपचार जारी है,
पुलिस अब घटना की कर रही है जांच,
मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटा रही है पुलिस।