अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली: – थाना क्षेत्र के जीन गाव मे एक 36 वर्षीय विवाहित महिला का सदिग्ध अवस्था मे उसके घर के पीछे कुए तैरता मिला है! मृतक महित की एक दिन पहले ही गुम सूदगी की रिपोर्ट चिचोली थाने में दर्ज करवाई गई थी!
जानकारी के मुताबिक सोनम पति जितेंद्र लड्डू राठौर निवासी जीन बाजार मोहल्ला अचानक घर से लापता हो गई थी ! जिसके बाद उसके पति द्वारा बुधवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चिचोली थाने मे दर्ज कराई गई थी! गुरुवार सुबह उसका शव घर के पीछे बने कुएं में दिखाई दिया !इसके बाद घटना की जानकारी चिचोली थानापुलिस को दी गई ! पुलिस ने महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला एवं चिचोली के सीएचसी मे लाकर महिला का पीएम करवाया।
*मायके पक्ष ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप लगाया -*
इस मामले मे मृतिका सोनल राठौर के भाई एवं मामी ने महिला की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है! भाई दुग्रेश राठौर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बतलाया कि उसकी बहन को उसके जीजा द्वारा कुएं मे मारकर डाल दिया गया ! चेहरे मारने ने निशान दिखाई दे है! ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसकी बहन को प्रताड़ित भी करते थे। बहन के लापता हो जाने के बाद उसके जीजा द्वारा उसे ढूढने का प्रयास नहीं जा रहा था! मैने कुएं मे जाकर देखा तो मेरी बहन का शव दिखाई दिया ! कुछ महीने पहले मेरी बहन को टायफाईट हुआ था इसके बाद मैंने ₹5000 उसके इलाज के लिए भी जीजा को दिए थे! लेकिन उसके द्वारा इलाज भी नहीं करवाया गया एवं उसे मायके भी जाने नहीं दिया गया!
इस मामले में महिला के पति का कहना है कि, उसकी पत्नी की मानसिक की स्थिति ठीक नहीं थी!अचानक घर से लापता होने के बाद उसका शव कुएं में दिखाई दिया जिसके बाद थाना पुलिस को जानकारी दी ।
फिलहाल इस मामले में थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है !
फिलहाल यह मामला हत्या या आत्महत्या का है !यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा !