खबर जनपद एटा से
अजय कुमार पुत्र लौंगसिंह गिरफ्तार
थाना कोतवाली देहात एटा पुलिस जनपद एटा को मिली सफलता मु0अ0सं0 358/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली देहात एटा में 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात एटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 358/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली देहात एटा में अभियुक्त अजय कुमार पुत्र श्री लौंगसिंह निवासी ग्राम नं0 घनश्याम थाना कोतवाली देहात एटा को गिरफ्तार किया गया
विवरण गिरफ्तारी –
दिनांक 29.10.25 को मै प्रभारी निरीक्षक मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में व तलाश वांछित अपराधी में मामूर था कि जब मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के ग्राम गिरौरा के पास मुरकुटिया देवी पर पहुँचा तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब आपके मुकदमा जुआ में जो अभियुक्त अजय कुमार अपने घर पर मौजूद है
इस सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर ग्राम नं0 घनश्याम थाना कोतवाली देहात एटा में मकान अभि0 अजय कुमार के 50 मीटर पीछे पहुँचे तो मुखबिर ने गाडी रूकवाकर इशारा करके बताया कि साहब वह व्यक्ति जो नीली फुल वाजू की बनियान व पेन्ट पहने खडा है वही अजय कुमार है और मुखबिर चला गया । कि आगे बढकर उस व्यक्ति के पास पहुँच कर गाडी रोककर उतर कर उस खडे हुए व्यक्ति को घेरघोटकर समय करीब 17.10 बजे दिन पकड लिय़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र लौंगसिंह निवासी ग्राम नं0 घनश्याम थाना कोतवाली देहात जनपद एटा बताया जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित है कारण गिरफ्तारी बताकर माननीय न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय/मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देशो का पालन करते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.
पंजीकृत मु0अ0सं
1.मु0अ0सं0 358/25 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना कोतवाली देहात एटा
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा