करेरा। आज करेरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अपने कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। इस अवसर पर विधायक खटीक ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज के युवा वर्ग को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी हेमंत शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष धनीराम यादव रामस्वरूप रावत शीतल तोमर रामेश्वर रावत करई मण्डल अध्यक्ष चंदू सक्सेना सुरेश तिवारी पवन लोधी डॉक्टर गौतम ब्रजेश लोधी मण्डल अध्यक्ष शिवम लोधी कमल किशोर रावत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
करेरा से कमलेश तिवारी की रिपोर्ट