खबर जनपद बांदा के ओरन कस्बे के तिलहर मांता मंदिर के तालाब में तैरता दिखा मगरमच्छ , आस पास मचा हड़कंप, सूचना देने के बाद करीब पांच घंटे के बाद वन विभाग टीम के दो जवान पहुंचे लेकिन मगरमच्छ का कुछ नहीं कर पाए। बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत ओरन कस्बे के तिलहर मांता मंदिर के तालाब में आज दोपहर करीब 12 बजे एक मगरमच्छ देखने को मिला है। मगरमच्छ देखने से आसपास हड़कंप मच गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो वन विभाग व ओरन चौकी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर ओरन चौकी पुलिस पहुंच गई, लेकिन दो से तीन घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी व विभाग की टीम नहीं पहुंची है। जिससे आसपास दहशत का माहौल है, वही मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मगरमच्छ जल्दी नहीं पकड़ा गया, तो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया हैकि जल्द से जल्द विभाग की टीम मौके पर बुलाकर मगरमच्छ को पकड़ने का काम करें। जानकारी के मुताबिक वो विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची है।
बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट