वाराणसी में बिना नक्शा पास कराए हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम और पैथालॉजी संचालको के ख़िलाफ़ वाराणसी विकास प्राधिकरण ने चलाया मुहिम
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चंदौली उत्तर प्रदेश
चंदौली
वाराणसी, ब्यूरो 4 नवंबर। शहर के नर्सिंग होम और पैथालॉजी संचालक अलर्ट हो जाएं। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के ऐसे हास्पिटलों को सर्च करना शुरू कर दिया है जो वीडीए से नक्शा पास कराए बगैर ही संचालन कर रहे हैं। इसके लिए वीडीए ने जोन वाइज टीम का भी गठन किया है। टीम अपने – अपने जोन में जाकर हास्पिटल और पैथालॉजी की जांच करेंगे कि इनके पाास वीडीए से स्वीकृत नक्शा है या नहीं। अगर नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
907 रजिस्टर्ड हॉस्पिटल
शहर में 907 रजिस्टर्ड हॉस्पिटल और पैथोलॉजी हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास नक्शा ही नहीं है। नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश नगर नियोजन और विकास अधिनियम -1973 की सुसंगत धाराओं के तहत किसी भी भवन निर्माण से पूर्व नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत होना अनिवार्य है। इसी प्रकार पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत अथवा पंजीकृत होने वाले सभी चिकित्सालयों एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों के लिए मानचित्र स्वीकृति कराना अनिवार्य है. यह प्रावधान इस उद्देश्य से किया गया है कि चिकित्सा संस्थानों की इमारतें, उनके उपयोग, सुरक्षा मानकों एवं निर्माण की वैधता पूर्णतः नियमानुसार हो, जिससे आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
विशेष टीम का गठन
बिना नक्शा के चलते हास्पिटलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने विशेष टीम का गठन किया है. टीम जोन वाइज हॉस्पिटल, नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का सर्वेक्षण और स्थल निरीक्षण करेंगे जो पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत हैं या बिना नक्शा पास कराए ही हास्पिटल का संचालन कर रहे है।
निरीक्षण के दौरान यदि कोई संस्थान बिना स्वीकृत मानचित्र के मिलता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें नोटिस दिया जाना, निर्माण सील करना तथा अन्य प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
शहर के सुनियोजित विकास के लिए ओर मरीजों की सुरक्षा के लिए हास्पिटलों को नक्शा पास कराना अनिवार्य है। कई ऐसे हास्पिटल हैं जो बिना नक्शा के ही मरीजों को भर्ती कर रहे हैं।
– पूर्ण बोरा, उपाध्यक्ष वीडीए, वाराणसी।