सहारनपुर
पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्वापूर्वक निकला नगर कीर्तन..
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य हुआ आयोजन..
धन धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरप्रस्ती तथा पाँच प्यारों की अगुवाई में साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष में आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा रोड से हुई, जो कुतुबशेर चौक, घंटाघर, नेहरू मार्केट, शहीद गंज, मोरगंज होते हुए पंजाबी गुरुद्वारा, गौशाला रोड पर संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण के लिए स्टॉल लगाए गए।नगर कीर्तन के प्रारंभ में जीप पर बजता नगाड़ा नगर कीर्तन के आगमन का संदेश दे रहा था। इसके पश्चात ढोल वादन, घोड़े पर सवार निहंग सिख, फौजी बैंड, छोटे बच्चों की टोलियाँ, पाँच निशान साहिब व पाँच प्यारों की अगुवाई में सजी पालकी में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभायात्रा ने पूरे वातावरण को पवित्र कर दिया
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़