फतेहगंज पश्चिमी बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर मोडिफाईड साइलेंसर लगाने वाले युवकों व ऐसे साइलेंसर बेचने वाले मैकेनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल मैकेनिक और स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कुल 16 दुकानों का सत्यापन किया गया। जिनमें से छह अवैध मोडिफाईड साइलेंसर बरामद किए गए। जब दुकानदारों से साइलेंसर के संबंध में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। कुछ ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालते हुए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें शारुख पुत्र पप्पू, निवासी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी नरेन्द्र सिंह लोधी पुत्र महेन्द्रपाल, निवासी मोहल्ला लोधीनगर, फतेहगंज पश्चिमी मो. रियाज पुत्र मुस्फा खां, निवासी शंखा पुल, ग्राम धन्तिया सुनील पुत्र हेमराज, निवासी ग्राम रूकमपुर नूर शेख पुत्र जीपरूद्दीन, निवासी ग्राम धन्तिया शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
प्रवन पाण्डेय ITN National जिला संवाददाता बरेली