दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के जाबर शाहपुर गांव स्थित एन एच 39 दुद्धी – विंढमगंज मार्ग पर कन्हरेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार सगे भाई घायल हो गए। हादसे में एक युवक को गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हीराचक गांव निवासी सिंगुल कुमार (28) पुत्र उदय और उसका भाई छोटेलाल (22) पुत्र उदय अपने घर दुद्धी से बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे कनहेश्वर मंदिर के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीर पहुंचे और परिजनों की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सिंगुल कुमार के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि छोटे भाई छोटेलाल का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह