नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
होम ओलंपिक्स’ नाट्य और ‘हम कितने हम’ नाटक ने जीता अभिभावकों का दिल
हजारीबाग:संत जेवियर विद्यालय, हजारीबाग का प्रांगण 8 नवंबर 2025 की संध्या को पैरेंट्स नाइट के भव्य आयोजन के साथ सचमुच यादगार बन गया। जगमग रोशनी, मधुर संगीत और विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उत्सव जैसा माहौल बना दिया, जहाँ अभिभावकों ने गर्व और खुशी के साथ अपने बच्चों की प्रतिभा को देखा।
इस पूरे आयोजन का कुशल निर्देशन विद्यालय के प्राचार्य फादर रोसनर खलखो एस.जे. ने किया, जबकि कार्यक्रम संचालन में सोमा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मूल्यों और संस्कृति पर प्रस्तुति
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें फादर रोसनर खलखो एस.जे., मुख्य अतिथि फादर आर० सी० चाको एस. जे., फादर रंजीत मरांडी एस.जे., नमिता जैन और सोमक विश्वास शामिल हुए। हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रार्थना नृत्य और स्वागत गीत से सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
विद्यालय कप्तान सुश्री प्रशंसा ने अपने स्वागत भाषण में अभिभावकों के अमूल्य योगदान को उजागर करते हुए कहा, “आज की शाम उन अभिभावकों के नाम जिन्होंने अपने शरीर को खोखला कर हमारे जीवन में नए रंग से चेतना का संचार किया।”
प्राचार्य फादर रोसनर खलखो एस.जे. ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की शिक्षा प्रणाली, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शानदार नाट्य प्रस्तुतियों का जलवा
‘होम ओलंपिक्स’ नाट्य: हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘होम ओलंपिक्स’ विषय पर एक शानदार नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने पारिवारिक मूल्यों, कला भावना और समय के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनकी लयबद्ध गतियों और आत्मविश्वासपूर्ण संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘त्योहारों के स्वरूप’: इसके बाद +2 वर्ग के विद्यार्थियों ने “त्योहारों के स्वरूप — कल और आज” विषय पर प्रभावशाली कोरियोग्राफी प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से भारत की विविध संस्कृति और सामाजिक एकता का सुंदर संदेश दिया गया।
विचारोत्तेजक हिंदी नाटक: कार्यक्रम का सबसे आकर्षक अंश बनावटी समाज पर केंद्रित हिंदी नाटक “हम कितने हम — तुम कितने तुम” था। इस नाटक में विद्यार्थियों ने आधुनिक समाज की बनावटी मानसिकता और दिखावेपन जैसे गंभीर विषयों को व्यंग्य और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि फादर आर.सी. चाको एस.जे. ने बच्चों को उनके सपनों को उड़ान देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की।
भावनात्मक सेतु का समापन
उप-प्राचार्य फादर रंजीत मरांडी एस.जे. ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि विद्यालय, विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक — इन सभी के हृदयों को जोड़ने वाला एक भावनात्मक सेतु है।”
कार्यक्रम का समापन विद्यालय गान और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। यह पैरेंट्स नाइट केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यालय और अभिभावकों के बीच अटूट संबंधों का उत्सव बन गया, जहाँ बच्चों ने अपने सपनों को मंच पर साकार किया।