📝 हरिकेश मिश्रा इंडियन न्यूज़ टीवी तहसील रिपोर्टर
प्रदूषित पानी पीने को मजबूर जनता; कई जगह साल भर से सप्लाई ठप
मेजा खास: जल निगम की घोर लापरवाही के कारण मेजा खास की जनता को पिछले कई दिनों से दूषित और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया कि पानी की टंकी की नियमित सफाई न होने के कारण घरों में प्रदूषित जल की सप्लाई हो रही है, जो पीने योग्य नहीं है।
स्थिति की गंभीरता यह है कि जहां एक ओर प्रदूषित पानी आ रहा है, वहीं दूसरी ओर मेजा खास के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। मनोज गुप्ता के अनुसार, पटिया गली में तो पिछले एक वर्ष से पानी ही नहीं पहुंचा है, जिसके चलते लोग सरकारी हैंडपंप पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों ने जल निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
ऑपरेटर ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली न होने के कारण टंकी का पुराना पानी सप्लाई किया जा रहा था, हालांकि उसने कल टंकी की जांच करने का आश्वासन दिया है। जनता की मांग है कि तुरंत टंकी की सफाई कराई जाए और बाधित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि उन्हें दूषित जल पीने से मुक्ति मिल सके।