मंडल ब्यूरो चीफ,दिनेश श्रीवास्तव जनपद गोंडा,उत्तर प्रदेश
जनपद श्रावस्ती:-पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री शैलकांत उपाध्याय थाना सिरसिया मय पुलिस टीम द्वारा SSB टीम के साथ संयुक्त गस्त करते समय दो लड़के मोटरसाइकिल से आते हुए मिले जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों चोरी की मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट मॉडिफाई करके चला रहे थे तब दोनों को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 390/25 धारा 318(4) 317(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना सिरसिया पुलिस टीम व SSB की टीम संयुक्त फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे कि रास्ते में दो लड़के मोटरसाइकिल से सिरसिया बाजार की तरफ से वापस आ रहे थे संदिग्ध के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तथा गाड़ी के कागजात मांगे गए तो कागजात नहीं दे पाए शंका होने पर कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो विमल पांडे द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथियों के साथ देवरिया से मोटर साइकिल चोरी कर दूसरे साथी अर्जुन को नेपाली नंबर प्लेट लगाकर बेचा था। जिसमें बचे रुपये लेने के लिए साथ में सोनपथरी मार्ग से नेपाल जा रहे थे।