एक दिवसीय संकुल स्तरीय खेल का किया गया आयोजन अनेक विधाओं में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम।
400 मी जूनियर बालिका दौड़ में राजरानी प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय विनवट, रोशनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय विनवट द्वितीय ने बाजी मारी।
खबर क्षेत्र बबेरू के विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतौरा के तुलसी बाबा के मिनी स्टेडियम का है जहां पर एक दिवसीय संकुल स्तरीय खेलों में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के प्राथमिक एवं जूनियर के छात्र-छात्राओं ने दौड़ कूद कबड्डी में दिखाया अपना जौहर ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह यादव ने फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खेल की की शुरुआत जिसमें 50 मीटर दौड़ में हिमांशु परसौली प्रथम, रजनीश वर्मा द्वितीय, पंकज दतौरा तृतीय रहे 50 मी, बालिका वर्ग में दिव्यांशी परसौली प्रथम, पूनम दतौरा द्वितीय, रिंकी दतौरा तृतीय,100 मीटर बालक जूनियर वर्ग में हिमांशु परसौली प्रथम रोहित कोर्रा बुजुर्ग द्वितीय, नवीन तृतीय रहे 100 मी बालिका वर्ग में दिव्यांशी परसौली प्रथम अंकित दतौरा, द्वितीय पूनम तृतीय 200 मीटर बालक जूनियर वर्ग में अंकित कोर्रा बुजुर्ग प्रथम, राज द्वितीय रहे 200 मी बालिका वर्ग जूनियर में सुहानी परसौली प्रथम, शालिनी दतौरा द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में कोर्रा बुजुर्ग बुजुर्ग प्रथम विजेता तथा उपविजेता जूनियर हाई स्कूल बिनवट रहा इसी प्रकार कबड्डी बालिका वर्ग में परसौली प्रथम, कोर्रा बुजुर्ग द्वितीय, रही 100 मी बालिका वर्ग जूनियर में रोशनी परसौली प्रथम, सुहानी द्वितीय, रोशनी तृतीय रही 100 मीटर बालक वर्ग जूनियर में अंकित कोर्रा बुजुर्ग प्रथम, राज द्वितीय रंजीत तृतीय रहे, चक्का फेंक बालिका वर्ग जूनियर में रोशनी परसौली प्रथम, दीपा परसौली द्वितीय, रेशमा कोर्रा बुजुर्ग तृतीय रही गोला फेंक बालिका जूनियर वर्ग में रोशनी परसौली प्रथम, पार्वती परसौली,राधा कोर्रा तृतीय रहे, 400 मी बालिका वर्ग जूनियर में राजरानी विनवट प्रथम, रोशनी विनवट द्वितीय आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं पर सभी विजई प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायको में विनय सिंह व्यायाम शिक्षक कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव शिवचरण प्रधानाध्यापक दतौरा, दिरपाल प्रधानाध्यापक परसौली, राकेश साहू कमलेश कुमार, अरविंद सिंह, अलखराम, सुरेश वर्मा, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विजयपाल सिंह यादव ग्राम प्रधान दतौरा रहे वहीं पर खेल समाप्त होने पर ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह के द्वारा आए हुए सभी शिक्षकों का एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया ।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट